Hindi Newsportal

इंडिगो की शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट में तकनीकी खराबी, कराची में करानी पड़ी लैंडिंग

indigo flight: file photo
0 542

इंडिगो की शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट में तकनीकी खराबी, कराची में करानी पड़ी लैंडिंग

इंडिगो शारजाह-हैदराबाद एयरलाइंस में तकनीकी खराबी के चलते पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग करानी पड़ी। विमान चालक (पायलट) को किसी तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के बाद फ्लाइट को कराची की ओर मोड़ने का फैसला लिया गया। विमान की कराची हवाई अड्डे पर जांच की जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस दूसरा विमान कराची भेजने की योजना बना रही है। दो सप्ताह के अंदर यह दूसरा मौका है, जब किसी भारतीय एयरलाइंस कंपनी के विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा हो।

 

इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, ‘शारजाह-हैदराबाद उड़ान के पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी देखे जाने के बाद, एहतियात के तौर पर विमान को कराची, पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया। यात्रियों को हैदराबाद ले जाने के लिए कराची के लिए एक अतिरिक्त उड़ान भेजी जा रही है।’ इससे पहले 5 जुलाई को तकनीकी खराबी के चलते स्पाइसजेट की एक फ्लाइट की कराची एयरपोर्ट पर आपात करानी पड़ी थी।  स्पाइसजेट का विमान एसजी-11 दिल्ली से दुबई जा रहा था।

बता दें, इससे पहले पांच जुलाई को नई दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट एयरलाइन्स की फ्लाइट में तकनीकी खराबी की वजह से कराची एयरपोर्ट पर एहतियातन लैंडिंग कराई गई थी। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया, ‘5 जुलाई, 2022 को, स्पाइसजेट बी 737 विमान संचालन उड़ान एसजी-11 (दिल्ली-दुबई) को एक संकेतक प्रकाश की खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था। विमान को कराची में सुरक्षित रूप से उतारा गया।’