Hindi Newsportal

पहलगाम हमले पर ऑस्ट्रेलिया की संवेदना, भारत को आतंक के खिलाफ समर्थन का भरोसा

26

भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई में पूरी मजबूती से साथ खड़ा है।

नई दिल्ली स्थित मानेकशॉ सेंटर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान मार्लेस ने बातचीत की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की ओर से संवेदना प्रकट करते हुए की। उन्होंने कहा, “मैं ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की ओर से पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए संवेदना प्रकट करता हूं, हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं और भारत को आतंकवाद से लड़ाई में हर संभव समर्थन देते हैं।”


रिचर्ड मार्लेस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ खड़ा है और वह उन सभी देशों के साथ है जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध पहले से कहीं अधिक मजबूत हुए हैं। मार्लेस ने कहा, “हम भारत को एक मित्र देश मानते हैं और हमारे लिए यह सर्वोच्च प्राथमिकता में है।”

इस बैठक में दोनों देशों के बीच मजबूत हो रहे रक्षा सहयोग पर भी चर्चा हुई। मार्लेस ने बताया कि अब रक्षा साझेदारी भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों का अहम हिस्सा बन चुकी है, खासकर समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग तेजी से बढ़ा है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच इस साल के अंत में वार्षिक बैठक भी प्रस्तावित है। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत को समर्थन देने के लिए ऑस्ट्रेलिया का आभार जताया। उन्होंने कहा, “हम ऑस्ट्रेलिया के आभारी हैं, जिसने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समय हमारा साथ दिया।”


यह बैठक ऐसे समय हुई है जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत को वैश्विक स्तर पर समर्थन मिल रहा है। नई दिल्ली और कैनबरा के बीच बढ़ती रणनीतिक साझेदारी और क्षेत्रीय स्थिरता को लेकर साझा चिंता इस सहयोग को और मजबूती प्रदान कर रही है।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.