Hindi Newsportal

Asia Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला

0 499

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो चुकी है. वहीं आज इसका बहुचर्चित मुकाबला होने जा रहा है. जी हां भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बड़े मुकाबले का मंच सज चुका है. एशिया कप 2023 मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

 

एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी के पल्लेकल मैदान में खेला जा रहा है. एशिया कप में भारत का यह पहला मुकाबला है वहीं पाकिस्तान ने अपना पहला मुकाबला नेपाल के साथ खेला था. जहां पाकिस्तान ने नेपाल पर 238 रन से बड़ी जीत दर्ज की. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए अंतिम 5 वनडे के रिकॉर्ड को देखें, तो टीम इंडिया 4-1 से आगे है. ऐसे में रिकॉर्ड भारतीय टीम के पक्ष में है.

 

भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा, ये मुकाबला दोपहर तीन बजे से खेला जायेगा और टॉस दोपहर 2:30 बजे हुआ. मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी और आप जिओ सिनेमा पर भी फ्री में इस मुकाबले का आनंद ले सकते हैं.

 

एशिया कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

 

एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी