ताज़ा खबरेंभारत

धमकी के साएं में अनंत चतुर्दशी! मुंबई पुलिस को मिली 400 किलो RDX से उड़ाने की धमकी

अनंत चतुर्दशी धमकी के साएं में है ऐसा हम नहीं कह रहे हैं ऐसा मुंबई पुलिस को जानकारी मिली है. दरअसल मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज मिला है जिसमें अनंत चतुर्दशी के दिन पूरा मुंबई हिल जाने का दावा किया गया है.

मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा है कि ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया है. इस मैसेज में दावा किया गया है कि शहर में 34 गाड़ियों में ह्यूमन बॉम्ब लगाए गए हैं और धमाके के बाद पूरा मुंबई हिल जाएगा. साथ ही खुद को “लश्कर-ए-जिहादी” नामक संगठन बताने वाले ने लिखा है कि 14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुस चुके हैं.

इस धमकी में यहां तक कहा गया है कि 400 किलो आरडीएक्स से मुंबई में विस्फोट किया जाएगा, जिससे 1 करोड़ लोगों की जान जा सकती है. इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है और शहरभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

बता दें कि मुंबई भारत के सबसे घनी आबादी वाले शहरों में से एक है. साथ ही गणेश उत्सव एक महत्वपूर्ण पर्व है तो ऐसे में पुलिस किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरत रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले की बेहद बारीकी से जांच कर रही है.

If you want to fact-check any story, WhatsApp it now on +91 11 7127 9799 or Click Here

 

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।
Back to top button