Hindi Newsportal

दिल्ली NCR समेत भारत के उत्तरी राज्यों में लगे भूकंप के झटके

earthquake-logo- file photo
0 699

दिल्ली NCR समेत भारत के उत्तरी राज्यों में लगे भूकंप के झटके

 

शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तरी भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किये गए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.0 मापी गई। जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का एपीसेंटर अफगानिस्तान-तजाकिस्तान बॉर्डर था। दोपहर 2 बजकर 52 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी गहराई 216 किलोमीटर रही. इससे पहले 14 जून को जम्मू-कश्मीर में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई थी. भूकंप दोपहर 1.05 बजे आया. भूंकप का केंद्र ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में था।

मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 2.52 बजे अफगानिस्तान में 5.2 तीव्रता के भूकंप के कारण दिल्ली-एनसीआर और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में हल्के झटके महसूस किए गए। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 5.2 तीव्रता का भूकंप अफगानिस्तान में फैजाबाद से 85 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में दर्ज किया गया। इसका केंद्र 260 किमी की गहराई में था। बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र लगभग 1,100 किलोमीटर दूर होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली समेत भारत के अन्‍य हिस्‍सों में हल्के झटके ही महसूस किए गए।