बीते सप्ताह हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे के बाद प्रशासन अब अहमदाबाद एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों का सर्वे कराएगा। इस हादसे में कुल 270 लोगों की जान चली गई थी। गुरुवार को अहमदाबाद के जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने इस सर्वे की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के दिशा-निर्देशों के अनुसार, सर्वे अहमदाबाद नगर निगम और नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारी मिलकर करेंगे। सर्वे पूरा होने के बाद जरूरत के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा 12 जून को उस समय हुआ जब लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघाणीनगर इलाके में स्थित एक मेडिकल हॉस्टल कॉम्प्लेक्स से टकरा गया।
टक्कर के बाद विमान में आग लग गई, जिससे विमान में सवार 241 यात्रियों और क्रू मेंबर्स, साथ ही जमीन पर मौजूद लोगों समेत कुल 270 लोगों की मौत हो गई।
हादसे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने “विमान (बाधाओं का विध्वंस) नियम, 2025” का मसौदा जारी किया है। इन नियमों का उद्देश्य हवाई अड्डों के आसपास उन संरचनाओं पर नियंत्रण करना है, जो विमानों की उड़ान में बाधा बन सकती हैं।
प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस सर्वे के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी कोई संरचना विमान सुरक्षा के लिए खतरा न बने। हादसे की जांच अब भी जारी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.