महंगाई की डबल मार: पेट्रोल- डीज़ल के बाद CNG के दामों में भी बढ़ोतरी, अप्रैल में 9.1 रुपये/किलो महंगी हुई गैस
देश में जहां एक तरफ पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अब CNG के दामों में भी बढ़ोतरी की जा रही है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने गुरुवार को CNG की रेट में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की है। अप्रैल महीने में CNG के दामों में यह तीसरी बढ़ोतरी है, जिससे इस महीने कुल वृद्धि 9.1 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में CNG की कीमत 2.5 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 69.11 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी है।
गाज़ियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में CNG की कीमत 71.67 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है। गुरुग्राम में कीमत 77.44 रुपये प्रति किलोग्राम की गई है।#CNG pic.twitter.com/22F8OdrJCE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2022
दिन भी CNG के दामों में 2.50 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी। आज ढाई रुपये बढ़ने के बाद आज दिल्ली में CNG के दाम 69.11 रुपये प्रति किलो हो गए हैं, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 71.67 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। यूपी के मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 76.34 रुपये में CNG बिक रही है। गुरुग्राम में CNG की कीमत आज 77.44 रुपये प्रति किलो हो गई है. वहीं रेवाड़ी में आज 79.57 रुपये में CNG मिल रही है।