Hindi Newsportal

भारत ने 73 साल में पहली बार ‘थॉमस कप’ जीतकर रचा इतिहास, 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराया, पीएम मोदी ने दी बधाई

0 493
भारत ने 73 साल में पहली बार ‘थॉमस कप’ जीतकर रचा इतिहास, 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराया, पीएम मोदी ने दी बधाई

 

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को 73 साल में पहली बार ‘थॉमस कप’ जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने रविवार को बैंकॉक में खेले गए प्रतिष्ठत बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में इंडोनेशिया को 3-0 से क्लीन स्वीप किया। 73 साल में यह पहली बार है जब भारत ने ‘थॉमस कप’ जीता है।  बता दें इंडोनेशिया इस खिताब को 14 बार हासिल कर चुकी है।

पहले मैच में लक्ष्य सेन ने एंथोनी सिनिसुका को 8-21, 21-17, 21-16 से हराया. दूसरा मुकाबला डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने 18-21, 23-21, 21-19 से जीत लिया। तीसरा मैच सिंगल्स का रहा, जिसमें किदांबी श्रीकांत ने जोनातन क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से शिकस्त दी।

किदांबी श्रीकांत ने तीसरा गेम जीतने के बाद ही भारत वह उपलब्धि दिला दी, जो अपने आप में किसी ओलिंपिक स्वर्ण पदक या विश्व कप जीतने से कम नहीं है। 5 मैचों की इस जंग में भारत ने 2 सिंगल्स और एक डबल्स मैच जीता। इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई भी दी है।