Hindi Newsportal

Israel दूतावास ने मंगलवार शाम को वाणिज्य दूतावास भवन के पास विस्फोट की पुष्टि की

0 791

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार शाम को दिल्ली में इज़राइल दूतावास के पास विस्फोट की रिपोर्ट की पुष्टि की. दूतावास के प्रवक्ता ने कहा, “हम पुष्टि कर सकते हैं कि शाम 5:08 बजे के आसपास दूतावास के करीब एक विस्फोट हुआ था. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा दल अभी भी स्थिति की जांच कर रहे हैं.”

 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इज़राइल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और वे मामले की जांच में स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं.

 

गौरतलब है कि साल 2021 में दिल्ली के लुटियंस जोन्स में औरंगजेब रोड पर स्थित इजरायली दूतावास के बाहर विस्फोट की घटना हुई थी. इस घटना की जांच नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) से करवायी गयी थी. कम तीव्रता के आईईडी विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ था. हालांकि, पास खड़ी कुछ गाड़ियों की शीशे चकनाचूर हो गए थे. यह घटना भारत और इजरायल के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के 29वीं वर्षगांठ के दिन हुई थी. इस घटना के बाद से इजरायली दूतावास के बाहर की सुरक्षा मजबूत कर दी गयी थी.