Hindi Newsportal

ईडी का फर्जी समन भेजकर उगाही करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने नौ आरोपियों को किया गिरफ्तार

0 312

ईडी का फर्जी समन भेजकर उगाही करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने नौ आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

दिल्ली से एक हैरान करने वाली ख़बर आई है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जी बड़े-बड़े उद्योगपतियों को फर्जी ईडी का समन भेजकर पैसे की उगाही करता था। क्राइम ब्रांच ने मुंबई, पश्चिम बंगाल, यूपी और दिल्ली में रेड करके कुल 9 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से एक असम राइफल्स का हेड कॉन्सटेबल भी है। ये आरोपी देशभर में सैकड़ों लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरोह के मास्टरमाइंड के पास से 12 मोबाइल फोन और एक कार बरामद की गई है। पुलिस अब मोबाइल फोन कॉल डिटेल और इसके नंबर के आधार पर अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि ये गिरोह बड़े- बड़े व्यापारियों को ईडी का फर्जी समन भेजकर पैसे की उगाही करता था। क्राइम ब्रांच ने मुंबई, वेस्ट बंगाल, यूपी और दिल्ली में छापेमारी कर अब नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।