Hindi Newsportal

चांदनी चौक बूथ पर आखिरी चरण में फिर मतदान

0 666

कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के एक बूथ पर फिर से मतदान शुरू हुआ.

भारतीय चुनाव आयोग ने 12 मई को चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 32 पर हुए मतदान को निरर्थक घोषित करते हुए 19 मई को फिरसे मतदान कराने के आदेश दिए. चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान कराने का आदेश गुरुवार को दिया था.

दरअसल निर्वाचन अधिकारी 12 मई को सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान से पहले हुए अभ्यास मतदान में डाले गये ‘परीक्षण वोट’ को हटाना भूल गये थे.

ALSO READ: चुनाव 2019 LIVE | सुबह 9 बजे तक उत्तर प्रदेश में 5.97% मतदान, पंजाब में 4.64 %

चांदनी चौक में, भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन, चार बार लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता जय प्रकाश अग्रवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता पंकज गुप्ता के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

2014 में हर्षवर्धन चांदनी चौक से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे.

मतों की गिनती 23 मई को होगी.