Hindi Newsportal

370 पर शिवराज का कांग्रेस पर निशाना; कहा पंडित नेहरु ‘क्रिमिनल’ थे, दो देश दो विधान दो प्रधान के लिए वही जिम्मेदार

0 498

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर सियासी बयानबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. ताज़ा मामला मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस बयान से जुड़ा हुआ है, जिसमें उन्होंने पंडित नेहरु को ‘क्रिमिनल’ बताया.

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मीडिया से बातचीत में शिवराज सिंह ने कहा,’नेहरू क्रिमिनल है. अपने बयान के समर्थन में उन्होंने कबीलाई हमलों का हवाला दिया. वो कहते हैं कि जब भारतीय सेना कबीलाई की भेष में आए पाक फौज को खदेड़ रही थी तो उन्होंने युद्ध विराम की घोषणा कर दी. अगर ऐसा नहीं किया होता तो कश्मीर के जिस एक तिहाई हिस्से पर पाकिस्तान का कब्जा है वो नहीं होता और नेहरू का यह पहला अपराध था.’

ALSO READ: अनुराग कश्यप ने डिलीट किया ट्विटर अकाउंट, परिवार को फ़ोन पर धमकियां मिलने को बताया…

इसके बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कश्मीर से हटाई गयी धारा 370 का ज़िक्र करते हुए पंडित नेहरु का दूसरा अपराध गिनवाया. उन्होंने कहा.’इसे लागू करने के बाद एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान का दौर शुरू हुआ. यह सिर्फ देश के साथ अन्याय नहीं था बल्कि अपराध भी था.’

भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था.  पूर्व सीमावर्ती राज्य अब एक विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश होगा.

लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया गया है और केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया गया है, लेकिन लद्दाख की अपनी विधानसभा नहीं होगी.