देश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बिमारी ने भारत को अपनी चपेट में इस कदर जकड़ लिया है कि भारत में रोज़ 55 हज़ार से ऊपर संक्रमण के मामले दर्ज हो रहे है।
इसी क्रम में भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 20 लाख को पार कर गई है। कोरोना कि इसी डगमगाती स्तिथि को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, ’20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार’।
गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी ने 17 जुलाई को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि “10,00,000 का आंकड़ा पार हो गया। इसी तेजी से कोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज्यादा संक्रमित होंगे। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए।”
20 लाख का आँकड़ा पार,
ग़ायब है मोदी सरकार। https://t.co/xR9blQledY— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2020