Hindi Newsportal

14 दिनों की हिरासत में रहेंगे कमाल आर खान उर्फ ​​KRK, मुंबई एयरपोर्ट पर हुई थी गिरफ्तारी

0 261

मुंबई: अभिनेता कमाल आर खान, जिन्हें केआरके के नाम से भी जाना जाता है, को मंगलवार सुबह मलाड पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

 

पुलिस के मुताबिक, केआरके को दो साल पहले 2020 में अपने विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के लिए गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के मुताबिक खान मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

 

दरअसल केआरके ने साल 2020 में बॉलीवुड के दो दिवंगत अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. दोनों के निधन के बाद केआरके ने लिखा था, ‘मैं सीरियस होकर ये बात करना चाहता हूं कि मैंने कुछ दिन पहले ही कहा था कोरोना तब तक नहीं जाएगा जब तक कुछ फेमस लोगों को अपने साथ नहीं ले जाता’.

उनके इस ट्वीट के बाद कमाल पर 2020 में युवा सेना की कोर कमेटी ने मलाड पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी. कमेटी के मेंबर राहुल कनल का आरोप था कि कमाल ने दिवंगत एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किए थे. इस मामले में पुलिस ने कमाल के खिलाफ सेक्शन 294 के तहत मामला दर्ज किया था.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.