Hindi Newsportal

हिमाचल प्रदेश को दिवाली से पहले PM Modi की सौगात, चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

0 297

गुजरात: गुजरात दौरे के बाद आज यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊना के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन पर देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद यहां के इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचे. यहां से उन्होंने हरोली में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आई जनता का स्वागत करते हुए कहा, धनतेरस और दिवाली से पहले हिमाचल को हजारों करोड़ रुपए का उपहार देते हुए मुझे खुशी हो रही है. मैंने यहां इतना समय बिताया है कि जब भी ऊना आता हूं पिछली यादें सामने आ जाती हैं. मुझे कई बार मां चिंतपूर्णी देवी के सामने माथा टेकने और आर्शीवाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है.

 

उन्होंने आगे कहा, जिन लोगों ने वर्षों तक यहां सरकार चलाई उन्हें हिमाचल के लोगों की तकलीफ से मानों कोई फर्क ही नहीं पड़ता. आज का नया भारत पुरानी सारी चुनौतियों पर तेजी से काम कर रहा है. जो सुविधाएं पिछली शताब्दी में ही लोगों तक पहुंच जानी चाहिए थीं वो अब लोगों तक पहुंच रही हैं.

 

“हम सिर्फ लोगों की 20वीं सदी की जरुरतें ही पूरी नहीं कर रहे, बल्कि 21वीं सदी की आधुनिक सुविधाएं भी हिमाचल के घर-घर ले जा रहे हैं. इसलिए आज हिमाचल के विकास के लिए अभूतपूर्व काम हो रहे हैं.”

 

बता दें कि, 1900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 1405 एकड़ भूमि में बनाया जाने वाला यह बल्क ड्रग पार्क 23,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करेगा. केंद्र इस ड्रग पार्क को विकसित करने के लिए हिमाचल प्रदेश को 1100 करोड़ रुपए का सहयोग देगी. यह क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा.