Hindi Newsportal

हाउस हेल्प पर हमला करने के आरोप में रांची पुलिस ने निलंबित भाजपा नेता को किया गिरफ्तार

0 234

रांची : भाजपा की निलंबित नेता सीमा पात्रा को रांची पुलिस ने बुधवार को उनकी घरेलू सहायिका के साथ मारपीट करने और प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

 

सीमा पात्रा, जो पूर्व आईएएस अधिकारी महेश्वर पात्रा की पत्नी हैं, उन्हें मंगलवार को भाजपा से उस वक्त निलंबित कर दिया गया था, जब उनकी हाउस हेल्प का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनकी मेड ने उनपर आरोप लगाए थे.

 

हाउस हेल्प सुनीता करीब 10 साल से पात्रा के घर पर काम कर रहीं थी. उन्होंने निलंबित भाजपा नेता पर उन्हें बंधक बनाने और बेरहमी से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.

 

सुनीता ने आरोप लगाया है कि सीमा पात्रा ने उन्हें नियमित रूप से बेरहमी से पीटा और लोहे की रॉड से उनके दांत भी तोड़ दिए. उसे फर्श से पेशाब चाटने के लिए भी कहा गया और उसे कई दिनों तक खाना नहीं दिया गया.

 

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि, “पुलिस टीम ने 22 अगस्त को एक पूर्व आईएएस अधिकारी के आवास पर घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली एक 29 वर्षीय महिला को उसके नियोक्ता द्वारा कथित रूप से शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के बाद बचाया. और पात्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच चालू है. महिला का वर्तमान में इलाज चल रहा है.”