Hindi Newsportal

“हां मैं करता था पार्टियों में सांप और सांपों के जहर की सप्लाई” गिरफ़्तारी के बाद एल्विश यादव का कबूलनामा

0 725
“हां मैं करता था पार्टियों में सांप और सांपों के जहर की सप्लाई” गिरफ़्तारी के बाद एल्विश यादव का कबूलनामा

 

फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस OTT-2 के विजेता एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने बीते रविवार को गिरफ्तार कर लिया था। सांपों के जहर की कथित खरीद-फरोख्त मामले में उसे अरेस्ट किया गया है। इसके बाद खबर आयी कि पुलिस की पूछताछ में उसने आरोप भी कबूल कर लिया और बताया कि पार्टी में शामिल आरोपियों के साथ पहले भी रेव पार्टियों में मिल चुका था।

एल्विश यादव ने कबूल किया कि नवंबर में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथ उसका संपर्क था और उनसे जान-पहचान भी थी। नोएडा पुलिस ने एल्विश को 17 मार्च की शाम को गिरफ्तार किया है। कुछ महीने पहले उसे एक रेव पार्टी में देखा गया था, जहां वह अपने दोस्तों के साथ कथित रूप से दुर्लभ सांपों को गले में डालकर डांस-पार्टी कर रहा था।

नोएडा पुलिस ने 29 NDPS एक्ट लगाया है। इस एक्ट में जमानत आसानी से नहीं मिलती है। गौरतलब है कि मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। नोएडा पुलिस की टीम ने रविवार को एल्विश यादव को पूछताछ करने के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि सांपों के जहर सप्लाई करने व विष कारोबार करने के आरोप में एल्विश के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कई धाराएं बढ़ाई हैं। इनमें एनडीपीएस 8, 20, 27, 27ए, 29, 30, 32 धाराएं शामिल हैं। इनके तहत अगर एल्विश दोषी पाया जाता है तो 20 साल तक की सजा हो सकती है। उस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।