Hindi Newsportal

स्कॉलरशिप लेकर US पढ़ने गई होनहार छात्रा की सड़क हादसे में मौत, परिवार का आरोप छेड़छाड़ के चलते हुआ हादसा

0 293

उत्तरप्रदेश सरकार आये दिन प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर कटघरे में खड़ी रहती है। दरअसल उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में आज (11 अगस्त) को एक ऐसा हादसा हुआ जिसने प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर फिर सवाल खड़े कर दिए है।

आज उत्तरप्रदेश में 20 साल की एक लड़की की एक सड़क हादसे में मौत हो गयी है दुखद बात ये है की 20 वर्षीय सुदीक्षा भाटी कुछ महीनों पहले ही कोरोना वायरस के चलते घर लौटी थी। और इस सड़क हादसे का महिला सुरक्षा से सम्बन्ध इसीलिए है क्युकीं उनके परिवार का आरोप है की कथित छेड़छाड़ के बाद ये सड़क दुर्घटना हुई जिसकी वजह से सुदीक्षा भाटी की मौत हो गयी।

सुदीक्षा भाटी ने वर्ष 2018 में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में 98 प्रतिशत अंक हासिल किये थे। इसके बाद सुदीक्षा प्रतिष्ठित अमेरिकी यूनिवर्सिटी में स्नातक पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने के लिए गयी थी और ख़ास बात ये है अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के लिए उन्हें पूरी स्कॉलरशिप भी मिली थी। सुदीक्षा उन चुनिंदा विद्यार्थियों में शामिल थी , जिन्हें भारत सरकार की तरफ से अमेरिका में पढ़ने के लिए 3.80 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप भी दी गई थी.

ये भी पढ़े : इस शिक्षा मंत्री ने कराया 11वीं में एडमिशन, 53 साल की उम्र में आम छात्रों की तरह देंगे परीक्षा

कैसे हुआ हादसा ?

सुदीक्षा गौतम बुद्ध नगर जिले में दादरी स्थित अपने गांव से अपने चाचा के साथ मोटरसाइकिल पर बुलंदशहर के सिकंदराबाद जा रही थी, जहां उन्हें सुदीक्षा के पुराने स्कूल से कुछ काग़ज़ात लेने थे. रास्ते में बुलंदशहर-औरांगबाद रोड पर बुलेट मोटरसाइकिल से टक्कर हो जाने की वजह से सुदीक्षा की मौत हो गई. सुदीक्षा के परिवार का आरोप है कि इसी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उसके साथ छेड़खानी की थी, और वे स्टंट भी कर रहे थे, जिसकी वजह से यह टक्कर हुई.

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram