Hindi Newsportal

सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने गयी थीं प्रियंका गांधी, पुलिस ने हिरासत में लिया

0 510

सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफीले को शुक्रवार को रोक दिया गया. प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार के लोगों से मिलने जा रही थीं लेकिन इसी दौरान पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

रिपोर्ट्स के अनुसार एसडीएम की गाड़ी में पुलिस प्रियंका को चुनार गेस्ट हाउस ले गई। प्रियंका को मिर्जापुर के पास नारायणपुर में रोका गया था.

इससे पहले प्रियंका गांधी ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर में सोनभद्र की घटना में घायलों से मुलाकात की. इस दौरान सोनभद्र हत्याकांड के घायलों के परिनजनों ने प्रियंका गांधी से आपबीती सुनाई.

हिरासत में लिए जाने से पहले नारायणपुर में धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी ने कहा था , ‘हम बस पीड़ित परिवार से मिलना चाहते हैं. मैं तो यहां तक कहा कि मेरे साथ सिर्फ 4 लोग होंगे. फिर भी प्रशासन हमें वहां जाने नहीं दे रहा है. उन्हें हमें बताना चाहिए कि हमें क्यों रोका जा रहा है. हम यहां शांति से बैठे रहेंगे.’

ALSO READ: हितधारकों के परामर्श के बाद ही सरकार ऑनलाइन सामग्री को सेंसर करने पर फैसला करेगी:…

धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी को नारायणपुर में पुलिस अपने साथ ले गई. इस दौरान जब प्रियंका से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, ‘हम अब भी पीड़ितों से मिलना चाहते हैं. हम शांतिपूर्वक पीड़ितों के परिवारों से मिलने जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही हमें रोक दिया गया. मुझे नहीं पता ये लोग मुझे कहा ले जा रहे हैं.’

बुधवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के मूर्तिया गांव में जमीन विवाद को लेकर 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इसमें 28 लोग घायल भी हो गए थे. सोनभद्र में फायरिंग के बाद धारा 144 लागू की गई है.

घटना को लेकर बुधवार से ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बीच ज़ुबानी जंग जारी है.