Hindi Newsportal

सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से डोली पंजाब की धरती, कई शहरों में महसूस हुए झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता

earthquake-logo- file photo
0 335

सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से डोली पंजाब की धरती, कई शहरों में महसूस हुए झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता

 

आज सुबह 3:42 के करीब पंजाब के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह झटका पंजाब के अमृतसर जिले से 145 किमी पश्चिम-उत्तर में यह भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 120 किमी नीचे थी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गयी। दो दिन पहले भी पंजाब के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों में देश के कई कोनों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

 

 

गत 12  नवंबर की रात 8 से 8:15 के बीच तकरीबन 30 से लेकर 40 सेकंड तक कंपन महसूस किया गया। चंडीगढ़ और पंजाब के अलावा पूरे दिल्ली एनसीआर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई थी। इसी दिन सुबह ऋषिकेश (उत्तराखंड) में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश के लखनऊ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।