Hindi Newsportal

सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड आज खत्म, कोर्ट में होगी पेशी

File Image
0 249
सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड आज खत्म, कोर्ट में होगी पेशी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज एक बार फिर राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। उन्हें एक बार फिर ईडी की कस्टडी में भेजा जाएगा या फिर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल जाना होगा यह कोर्ट तय करेगा। दरअसल, शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ईडी की हिरासत में हैं। आज उनकी ईडी रिमांड समाप्त हो रही है,  जिसे बीते बृहस्पतिवार को एक अप्रैल तक बढ़ाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी आगे की रिमांड नहीं मांगेगी। ऐसे में अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेजा जा सकता है।

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल करीब 10 दिन ईडी की कस्टडी में बिता चुके हैं। बताया जा रहा है कि उनसे हर दिन करीब 5 घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई है। इस हिसाब से वह 50 से अधिक घंटे ईडी के सवालों का सामना करते हुए बिता चुके हैं। केजरीवाल से कथित शराब घोटाले से जुड़े सैकड़ों सवाल दागे जा चुके हैं। हालांकि, ईडी ने 28 मार्च को कोर्ट में दावा किया था कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

ईडी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल जवाब देने में टालमटोल कर रहे हैं और अपने डिजिटल उपकरणों के पासवर्ड का खुलासा नहीं कर रहे हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक को ईडी ने इस मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और बाद में अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक हिरासत में भेज दिया था। केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जांच में सहयोग करना चाहते हैं, लेकिन ईडी के आधारों पर नहीं, जिसके लिए एजेंसी उनकी हिरासत अवधि बढ़ाने का अनुरोध कर रही है।

बता दें कि जिस पीएमएलए केस में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया है। उसमें आम आदमी पार्टी के कई नेता जेल जा चुके हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी तिहाड़ जेल भेजा जा सकता है।