Hindi Newsportal

शराब नीति केस : राउज एवेन्यू कोर्ट ने CM अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

Delhi CM Arvind Kejriwal (file image)
0 564

नई दिल्ली: मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं है आज शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिमांड अवधि खत्म होने पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल को विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया गया था. जहां आज उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल ले जाया जा रहा है जहां उन्हें जेल नंबर 2 में रखा जाएगा. दिल्ली शराब नीति मामले में उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ईडी ने अदालत से केजरीवाल को 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पूछताछ के दौरान ‘बिल्कुल सहयोग’ नहीं किया.

 

प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में कहा कि है केजरीवाल का आचरण असहयोगात्मक रहा है और वह गोलमोल जवाब दे रहे हैं. जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. भविष्य में हमें हिरासत की आवश्यकता पड़ सकती है. केजरीवाल ने डिजिटल डिवाइस के पासवर्ड नहीं दिए हैं. इसके बाद न्यायाधीश ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

 

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल करीब 10 दिन ईडी की कस्टडी में बिता चुके हैं. बताया जा रहा है कि उनसे हर दिन करीब 5 घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई है. इस हिसाब से वह 50 से अधिक घंटे ईडी के सवालों का सामना करते हुए बिता चुके हैं. केजरीवाल से कथित शराब घोटाले से जुड़े सैकड़ों सवाल दागे जा चुके हैं. हालांकि, ईडी ने 28 मार्च को कोर्ट में दावा किया था कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.