Hindi Newsportal

सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग मामले में नया खुलासा, शूटरों ने उठाई थी 4 लाख की सुपारी- पुलिस

0 235

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस ने हरियाणा से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक यह व्यक्ति वारदात के दौरान लगातार आरोपियों के संपर्क में था. पुलिस उस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है.

 

पुलिस सूत्र के मुताबिक दोनों आरोपियों ने 4 लाख रुपए की सुपारी उठाई थी. शुरुआत में 1 लाख रुपए दिए गए थे, बाकी के 3 लाख रुपए काम पूरा होने के बाद देना तय हुआ था. हरियाणा से हिरासत में लिए गए शख्स का सलमान खान के घर के बार हुआ फायरिंग में क्या रोल था, इस बात की जांच की जा रही है.

 

पुलिस के मुताबिक दोनों शूटर वारदात के पहले और बाद में उसके संपर्क में थे. अधिकारी ने कहा कि शक है कि हिरासत में लिया गया शख्स जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के निर्देश पर काम कर रहा था. घटना के बाद अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था. अधिकारी ने आगे कहा कि रविवार को यहां बांद्रा इलाके में खान के आवास पर गोलीबारी करने के आरोप में गिरफ्तार सागर पाल और विक्की गुप्ता हिरासत में लिए गए संदिग्ध को अपनी गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे थे और कॉल इंटरनेट का उपयोग करके की गई थीं.

 

गैरतलब है कि बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाने के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के हाथ बड़ी कामयाबी लगी थी. घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया था. मुंबई पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से हिरासत में लिया गया. गिरफ्तार किए गए शूटरों में विक्की गुप्ता (उम्र 24 साल) और सागर श्रीजोगेन्द्र पाल (उम्र 21 साल) हैं. दोनों शूटरों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया है.