Hindi Newsportal

IPL 2024: 89 के स्कोर पर सिमटी गुजरात, 6 विकेट से जीती दिल्ली कैपिटल्स

0 155

अहमदाबाद: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन ने बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (जीटी) पर छह विकेट से जीत दर्ज की. शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम बुधवार को दिल्ली के सामने महज 89 रन पर ढेर हो गई. दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को बुरी तरह रौंदकर आईपीएल 2024 का प्लेऑफ का गणित बदल दिया है.

 

90 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल और शाई होप के कैमियो ने डीसी की जीत को सुनिश्चित कर लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर जीत दर्ज की। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 90 रन बनाने में कोई परेशानी नहीं हुई. उसने 67 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. दिल्ली की ओर से जेक फ्रेजर मैकगर्क ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए.

 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया. कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात टाइटंस टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ते हुए टीम को महज 89 रनों पर रोक दिया. गुजरात के सिर्फ 3 बैटर दहाई का आंकड़ा छू सके. राशिद खान ने सबसे अधिक 31 रन बनाए. साई सुदर्शन (12), राहुल तेवतिया (10), शुभमन गिल (8) समेत सभी स्पेशलिस्ट बैटर्स ने निराश किया.

 

दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए वहीं वाकी के गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन कर मुकेश का साथ दिया और दिल्ली को जीतने में मदद की.