Hindi Newsportal

सरकार नहीं कर रही है 2000 के नोट बैन, जानें सच

0 336

सोशल मीडिया पर एक समाचार रिपोर्ट इस दावे के साथ शेयर हो रही कि केंद्र सरकार 2,000 के नोटों पर प्रतिबंध लगा रही है। यानी क़ि अब सरकार 2000 के नोट जल्द ही बैन करने वाली है।

कैप्शन में लिखा है -“रोहतक वालो होशियार, 2000 के नोट बंद कर रही सरकार!”

एक लेख यानी आर्टिकल में लिखा है क़ि सरकार जल्द ही 2000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाने जा रही है। इसलिए समय रहते सावधान हो जाइए, ताकि आपको 2016 में हुई नोटबंदी की तरह लाइन में खड़ा न होना पड़े। ‘

पूरा लेख आप यहाँ देख सकते है।

फैक्ट चेक :

न्यूज़ मोबाइल ने इस पोस्ट का फैक्ट चेक किया और पाया क़ि ये फेक यानी भ्रामक है।

ये भी पढ़े : पीएम मोदी के हाथ में नहीं है राहुल गाँधी की तस्वीर – जानें सच

उपरोक्त रिपोर्ट का बारीकी से विश्लेषण करने पर, हमने पाया कि यह लेख भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की हालिया वार्षिक रिपोर्ट पर आधारित है, जिसके अनुसार 2019-20 में 2,000 का एक भी नोट नहीं छापा गया था।

इस पर आप कई मीडिया संगठनों द्वारा रिपोर्ट यहां, यहां और यहां देख सकते है।

2019-20 की पूरी आरबीआई वार्षिक रिपोर्ट आप यहां देख सकते है।

इसके अलावा 2,000 के करेंसी नोटों पर प्रतिबंध लगाने के बारे में सरकार या RBI की ओर से कोई प्रामाणिक रिपोर्ट या कोई अधिसूचना नहीं है।

निष्कर्ष में, उपरोक्त जानकारी साबित करती है कि सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे ऐसे सारे दावे झूठे और फेक है।

यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 88268 00707 पर व्हाट्सएप करें।