Hindi Newsportal

श्रीनगर में आजादी का जश्न; राज्यपाल मलिक ने फहराया तिरंगा, NSA अजित डोभाल भी मौजूद

0 719

गुरुवार को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने तिरंगा फहराया.

स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है. यहां पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी मौजूद हैं.

इस दौरान उन्होंने परेड में हिस्सा भी लिया राज्यपाल के संबोधन के दौरान कश्मीर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.

इस दौरान राज्यपाल ने कहा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,’सुरक्षाबलों की सख्ती के कारण घाटी में आतंकियों ने हार मान ली है. पत्थरबाजी और आतंकी संगठनों में भर्ती में कमी आई है. मेरी सरकार घाटी में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रतिबद्ध है.’

ALSO READ: जानिए लाल किले के प्राचीर से पीएम के भाषण की 10 ख़ास बातें !

उन्होंने आगे कहा,’मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से यह कहना चाहता हूं कि आपकी पहचान खतरे में नहीं है. इससे कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है भारत का संविधान हर राज्य के स्थानीयता को फलने-फूलने का मौका देता है.’

केंद्र सरकार के कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले की तारीफ करते हुए राज्यपाल मलिक ने कहा,’केंद्र सरकार की ओर से किया गया अनुच्छेद 370 में बदलाव एक ऐतिहासिक फैसला है. जम्मू-कश्मीर में इससे विकास के नए द्वार खुलेंगे और कश्मीर के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.’