Hindi Newsportal

शारदीय नवरात्रि का पहला दिन, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

0 275

नई दिल्ली: दुनिया भर में आज यानि 26 सितंबर, सोमवार के दिन से नवरात्रि की धूम शुरू हो गई है. अगले नौ दिनों तक मदिंरों में माता के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहेगा. इस नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि के नाम से जाना जाता है. महत्व की बात करें तो इस नवरात्रि का बहुत महत्व है.

 

शारदीय नवरात्री में बताया जाता है कि नौ दिनों तक मां दुर्गा पृथ्वी पर ही निवास करती हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं. नवरात्रि की शुरूआत पहले दिन घटस्थापना से शुरू होती है. इस त्योहार को मुहूर्त के हिसाब से ही किया जाता है. आइए जानते हैं इस साल की नवरात्रि के क्या है मुहूर्त

 

26 सितंबर, आज घटस्थापना का शुभ मुहूर्त  सुबह 06 बजकर 28 मिनट से 08 बजकर 01 मिनट तक कुल 1 घंटे 33 मिनट के लिए था. यदि आप आज इस मुहूर्त पर घटस्थापना नहीं कर पाएं हैं तो परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं. आपके लिए एक और मुहूर्त है जिसमे आप घटस्थापना कर सकते हैं.

 

सोमवार, सितम्बर 26, घटस्थापना शुभ मुहूर्त

  •  सुबह 11 बजकर 48 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 36 मिनट तक कुल 48 मिनट का रहेगा.

 

कलश स्थापना के नियम

  • कलश का मुंह खुला ना रखें, उसके ऊपर नारियल रखें.
  • गलत दिशा में कलश ना रखें, हमेशा ईशान कोण में ही कलश रखें.
  • साफ-सफाई का ध्यान रखें
  • कलश स्थापना से पहले अखंड ज्योति जला लें.