Hindi Newsportal

वाशिंगटन हवाईअड्डे पर पाक वित्त मंत्री ‘डार’ के खिलाफ लगे चोर-चोर के नारे, वीडियो हुआ वायरल

पाकितान वित्त मंत्री
0 182

वाशिंगटन हवाईअड्डे पर पाक वित्त मंत्री ‘डार’ के खिलाफ लगे चोर-चोर के नारे, वीडियो हुआ वायरल

 

वाशिंगटन हवाईअड्डे पर पाकिस्तानी वित्त मंत्री ‘इशाक डार’ के साथ बदसलूकी का एक मामला सामने आया है। देश के लिए मदद मांगने अमेरिका पहुंचे पाकिस्तानी वित्त मंत्री डार को यहाँ हवाईअड्डे पर चोर चोर के नारों का सामना करना पड़ा। बता दें अमेरिका के हवाईअड्डे पर पाक वित्त मंत्री के स्वागत के लिए पाकिस्‍तान के अमेरिका में तैनात राजदूत मसूद खान समेत अन्‍य अधिकारी वहां पहुचें थे। जैसे ही डार हवाईअड्डे के गलियारे में आए और अधिकारियों ने उनका स्‍वागत किया, तभी पीछे से उनके खिलाफ नारेबाजी होने लगी। उनके खिलाफ एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने चोर-चोर के नारे लगाए।

 

जानकारी के मुताबिक 72 साल के डार ने हाल में पकिस्तान के वित्त मंत्री का पदभार संभाला है। उन्हें मिफ्ताह इस्माइल की जगह नियुक्त किया गया। डार विश्व बैक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की वार्षिक बैठकों में शामिल होने के लिए वॉशिंगटन पहुचें थे। इस बैठक में उन्होंने पाकिस्तान में आयी बाढ़ से हुए विनाश के बारे में अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं को अवगत कराया और अंतरराष्ट्रीय ऋणदाता संस्थानों से कर्ज की शर्तों में बदलाव किये जाने की मांग की। गौरतलब है कि पाकिस्तान में आई विनाशकारी बाढ़ में करीब 1700 लोगों की मौत हो गई है और 40 अरब डॉलर का आर्थिक नुकसान हुआ है, जिससे यह आशंका बढ़ गई है कि यह देश अपने ऋण दायित्वों को पूरा नहीं कर सकेगा।