Hindi Newsportal

वायु प्रदूषण पर AAP सरकार का एक्शन, 50 फीसदी सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम का ऐलान

0 461

नई दिल्ली: दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते ज़हरीली हवाओं का सामना कर रहे लोगों की परेशानी को देखते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में 50 फीसदी सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम का ऐलान किया है.

 

राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच, शनिवार से प्राथमिक विद्यालयों को हवा की गुणवत्ता में सुधार होने तक के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही इस परेशानी से निपटने के लिए आप (AAP) की सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए प्राइवेट कंपनियों को भी वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई है.

 

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जीआरएपी के अंतिम चरण के तहत केंद्र की वायु गुणवत्ता समिति द्वारा अनुशंसित प्रतिबंधों को लागू करने का निर्णय लिया है. साथ ही दिल्ली सरकार ने प्रदूषण-रोधी उपायों के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया है.

 

राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच, शनिवार से प्राथमिक विद्यालयों को हवा की गुणवत्ता में सुधार होने तक के लिए बंद कर दिया गया है, शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात की घोषणा की.

 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम प्रदूषण की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी कदम उठा रहे हैं. इसके एवज में, हम कल से दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद कर रहे हैं… साथ ही कक्षा 5 से ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए बाहरी गतिविधियों को भी बंद कर रहे हैं.”

 

दिल्ली के सीएम ने राष्ट्रीय राजधानी में ऑड-ईवन योजना को फिर से शुरू करने की संभावना का संकेत दिया. केजरीवाल ने कहा, “हम इस बात पर भी विचार कर रहे हैं कि क्या वाहनों के लिए सम-विषम योजना लागू की जानी चाहिए.”

 

बता दें कि, देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे कई शहरों में प्रदूषण के चलते सांस लेना मुशिकल हो रहा है. दिन-प्रतिदिन वायू गुणवक्ता स्तर खराब स्थिति की ओर बढ़ता जा रहा है. आज शुक्रवार सुबह को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट स्टेशन पर सुबह 5 बजे के वक्त AQI 489 और गुरुग्राम में 539 दर्ज किया गया. वहीं, नोएडा में सुबह के वक्त AQI 562 और गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्टेशन पर AQI 411 दर्ज किया गया है.