Hindi Newsportal

लॉकर की जांच के लिए बैंक पहुंची CBI, मौके पर मौजूद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

फाइल इमेज
0 261

नई दिल्ली: दिल्ली में आबकारी नीति के चलते सीबीआई द्वारा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर हुई रेड के बाद आज सीबीआई टीम मनीष के बैंक लॉकर की जांच करने पहुंची.

 

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर हुई रेड के बाद आज सीबीआई की टीम दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया के गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर -4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर की जांच करने पहुंची. यह जांच दिल्ली के आबकारी नीति मामले के संबंध में हो रही है.

जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे के करीब सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच के लिए सीबीआई की टीम बैंक पहुंची है. फिलहाल, बैंक के अंदर तमाम दस्तावेजी प्रक्रिया चल रही है. सीबीआई के अधिकारियों द्वारा थोड़ी देर के बाद मनीष सिसोदिया और उनके परिवार के नाम से उपलब्ध लॉकर को उनके सामने ही ओपन करेंगे.