Hindi Newsportal

लॉकडाउन से प्रभावित स्ट्रीट वेंडर्स से पीएम मोदी की सीधी बात, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सहित इन विषयों पर हुई चर्चा

File Image
0 500

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिये एमपी के सीएम शिवराज और स्ट्रीट वेंडर्स से चर्चा की। चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने सीएम शिवराज और उनके टीम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश से बाकी राज्य भी प्रेरणा लेकर प्रत्साहित होगें। इस योजना का मकसद छोटे व्यापारियों को को नई शुरूआत करना था। जिससे बड़ी संख्या में छोटे व्यापारी जुड़ रहे हैं।

साढ़े चार लाख रेहड़ी पटरी वालों का हुआ पंजीकरण

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के मुताबिक मध्य प्रदेश द्वारा इस योजना के तहत साढ़े चार लाख रेहड़ी पटरी वालों का पंजीकरण किया गया है। चार लाख से ज्यादा रेहड़ी पटरी वालों को परिचय पत्र और वेंडर प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। मध्य प्रदेश ने पोर्टल पर 2.45 लाख योग्य लाभार्थियों के आवेदन बैंकों के सामने रखे हैं और इनमें से 1.40 लाख रेहड़ी पटरी वालों को 140 करोड़ रुपये की स्वीकृति हो चुकी है।

क्या कहा पीएम मोदी ने।

  • पीएम मोदी ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश और शिवराज जी की टीम को बधाई देता हूं।उनके प्रयासों से सिर्फ 2 महीने के समय में मध्य प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स- रेहड़ी-पटरी वालों को स्वनिधि योजना का लाभ सुनिश्चित हुआ है।

  • इस योजना का मकसद है कि वो लोग नई शुरुआत कर सकें,अपना काम फिर शुरू कर सकें, इसके लिए उन्हें आसानी से पूंजी मिले। ये भी पहली बार हुआ है कि रेहड़ी-पटरी वालों के लाखों लोगों के नेटवर्क को सही मायने में सिस्टम से जोड़ा गया है, उनको एक पहचान मिली है।
  • ये एक ऐसी योजना है, जिसमें आपको ब्याज़ से पूरी तरह से मुक्ति भी मिल सकती है। इस योजना के तहत वैसे भी ब्याज में 7 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। लेकिन अगर आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको ये भी नहीं देना पड़ेगा।
ये भी पढ़े: देश की राजधानी दिल्ली में 90 साल की बुजुर्ग महिला को अगवा कर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
  • हमारे रेहड़ी पटरी वाले साथी डिजिटल दुकानदारी में पीछे न रहे, इसके लिए बैंकों और डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने वालों के साथ मिलकर एक नई शुरुआत की गई है। अब बैंको और संस्थाओं के प्रतिनिधि आपकी रेहड़ी, ठेले पर आएंगे और QR कोड देंगे। उपयोग कैसे करना है, ये भी बताएंगे।

  • रेहड़ी-पटरी या ठेला लगाने वाले भाई-बहनों के पास उज्जवला का गैस कनेक्शन है या नहीं,उनके घर बिजली कनेक्शन है या नहीं,वो आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हैं या नहीं, उन्हें बीमा योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं, उनके पास अपनी पक्की छत है या नहीं, ये सारी बातें देखी जाएँगी।
  • हमारे देश में गरीबों की बात बहुत हुई है लेकिन गरीबों के लिए जितना काम पिछले 6 साल में हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ। हर वो क्षेत्र, हर वो सेक्टर जहां गरीब-पीड़ित-शोषित-वंचित, अभाव में था, सरकार की योजनाएं उसका संबल बनकर आईं।
  • हाल में सरकार ने शहरों में आप जैसे साथियों के उचित किराए में बेहतर आवास उपलब्ध कराने की भी एक बड़ी योजना शुरु की है। एक देश, एक राशन कार्ड की सुविधा से आप देश में कहीं भी जाएंगे तो अपने हिस्से का सस्ता राशन ले पाएंगे।

क्या है प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ?

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत सड़क किनारे छोटा-मोटा काम-धंधा करने वाले लोगों को 10,000 रुपये का लोन आसान शर्तों पर दिया जाता है. इसके लिए उन्हें कोई गांरटी नहीं देनी पड़ती है. योजना को आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया है. प्रधानमंत्री स्वनिधि वेबसाइट के मुताबिक अब तक इस योजना के तहत 10,12,936 लोगों ने आवेदन जमा किया है. इसमें से 3,43,019 लोगों का लोन पास कर दिया गया है जबकि 87,340 लोगों को लोन की राशि दी जा चुकी है.

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram