Hindi Newsportal

राहुल गांधी की जातीय जनगणना की एक्स-रे वाली टिप्पणी पर अखिलेश यादव ने कसा तंज

File image
0 454

नई दिल्ली: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच दरार दिखने लग गई है. एक दूसरे पर आरोपों के साथ यह साफ दिखाई दे रहा है कि 2024 में दोनों ही पार्टी एक दूसरे के खिलाफ नजर आएंगी. यह साफ हो गया है कि विपक्ष के INDIA गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है. कांग्रेस के जातीय जनगणना की मांग के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है कि पार्टी के नेतृस्व वाली सरकारों ने सत्ता में रहते हुए जातीय जनगणना क्यों नहीं की.

 

राहुल गांधी की जातीय जनगणना की मांग और एक्स-रे वाली टिप्पणी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, “…कांग्रेस वह पार्टी है जिसने आज़ादी के बाद जातीय जनगणना नहीं कराई… लोकसभा में जब तमाम दल जातीय जनगणना की मांग कर रहे थे तब उन्होंने जातीय जनगणना नहीं कराई, आज वे ऐसा क्यों कराना चाहते हैं? क्योंकि वे जानते हैं कि उनका पारंपरिक वोटबैंक उनके पास नहीं है.”

 

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो यह समस्या उसी समय हल हो सकती थी. अगर एक्स-रे उसी समय हो गया होता तो परेशानी इतनी नहीं बढ़ती. उन्होंने कहा कि अब तो एमआरआई  और सीटी  स्कैन का जमाना है. सपा नेता ने कहा कि कांग्रेस की जातीय जनगणना की मांग करना सबसे बड़ा ‘चमत्कार’ है. यह वही पार्टी है जिसने आजादी के बाद जातीय जनगणना बंद करा दी थी.