Hindi Newsportal

राजस्थान को मिली पहली ‘वंदे भारत’ की सौगात, पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0 314

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान को नई सौगात देते हुए आज यानि 13 अप्रैल 2023 को अजमेर से दिल्ली छावनी तक राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान को यह सौगात वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दी. वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन की नियमित सेवा आज से शुरू होगी और यह अजमेर एवं दिल्ली कैंट के बीच चलेगी. यह ट्रेन जयपुर, अलवर और गुड़गांव में भी रुकेगी.

 

पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा, वंदे भारत पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जो मेड इन इंडिया है. वंदे भारत पहली ऐसी ट्रेन है जो इतनी कॉम्पैक्ट और कुशल है. वंदे भारत पहली स्वदेशी सुरक्षा तंत्र कवच के अनुकुल है. ये रेलवे के इतिहास की पहली ट्रेन है जिसने बिना अतिरिक्त इंजन के सह्याद्रि घाट की ऊंची चढ़ाई पूरी की.

 

वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर से दिल्ली कैंट की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी. इस मार्ग की वर्तमान में सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस है जो दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच का सफर 6 घंटे 15 मिनट में तय करती है. इस प्रकार वंदे भारत एक्सप्रेस उस मार्ग पर चलने वाली वर्तमान सबसे तेज ट्रेन की तुलना में 60 मिनट तेज होगी.