Hindi Newsportal

यूपी में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट

फाइल फोटो
0 312

यूपी में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट

 

मौसम विभाग ने गुरुवार को यूपी (UP) में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र लखनऊ के मुताबिक राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज से अगले तक तीन दिनों तक अधिकांश जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने 15-17 सितंबर तक पूरे प्रदेश में आरेंज अलर्ट जारी किया है।  राज्यभर में तीन दिन भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने 35 से अधिक जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश 

मौसम विभाग ने सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, जालौन, हमीरपुर, झांसी, फतेहपुर और आस-पास के क्षेत्रों में गरज के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई है। साथ ही येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, इटावा और आस-पास के क्षेत्रों में गरज और बिजली गिरने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे पहले बुधवार को भी लखनऊ सहित यूपी के कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा। वहीं अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।