Hindi Newsportal

यूपी: प्रयागराज में टला बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी रेल गाड़ी, सभी यात्री सुरक्षित

0 232
यूपी: प्रयागराज में टला बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी रेल गाड़ी, सभी यात्री सुरक्षित

 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। मंगलवार देर रात प्रयागराज आउटर पर गाजीपुर सिटी से आनंद विहार जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर है। गनीमत रही कि इस दौरानकोई जनहानि नहीं हुई है।

गाजीपुर सिटी से आनंद विहार जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस के प्रयागराज आउटर पर पटरी से उतर जाने पर एनसीआर रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय ने कहा कि, “सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज से लगभग रात 8:45 बजे चली और इसके इंजन के चार पहिए और उसके पीछे जनरेटर के चार पहिए पटरी से उतरी गई। तत्काल कार्यवाही की गई।… सभी यात्री सुरक्षित हैं, कोई जनहानि नहीं हुई है। उन डब्बों को काटकर वापस प्लेटफॉर्म पर भेज कर रवाना किया जा रहा है। इस दौरान ट्रैफिक भी बाधित नहीं हुई है।”

गौरतलब है कि हालही में आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा हो गया था। यहां 2 ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई थी, जिसकी वजह से पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में कई लोगों की मौत हुई थी और 30 से ज्यादा घायल थे। जो पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी थी, वह विशाखापत्तनम से रायगड़ा जा रही थी।

बता दें कि विशाखा से पलासा जा रही एक विशेष यात्री ट्रेन सिग्नल की कमी के कारण कोथावलसा मंडल के अलमंदा-कंटाकापल्ली में पटरियों पर रुक गई थी। उसी समय उसके पीछे आ रही विशाखा-रायगड़ा ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई थी।  रेलवे बोर्ड ग्रुप में डीआरएम सौरभ प्रसाद ने ट्रेन हादसे की जानकारी दी थी।

ट्रेनों के टकराने से घटनास्थल पर बिजली के तार टूट गए थे। इससे पूरे इलाके में अंधेरा हो गया था। अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी परेशानी हो रही थी।