Hindi Newsportal

दिल्ली में ‘बहुत ख़राब’ श्रेणी में है वायु गुणवत्ता, 330 के पार हुआ AQI

AQI : दिल्ली फाइल इमेज
0 682
दिल्ली में ‘बहुत ख़राब’ श्रेणी में है वायु गुणवत्ता, 330 के पार हुआ AQI

 

देश में अभी ठंड का मौसम अभी पूरी तरह से आया भी नहीं है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में वायु की गुणवत्ता बहुत ख़राब श्रेणी में है। आज बुधवार सुबह राजधानी के कई इलाकों में सुबह-सुबह धुंध छाई रही। शहर में धूल और प्रदूषण के कारण धुंध देखने को मिली। SAFAR-India के अनुसार दिल्ली वायु गुणवत्ता (AQI) 330 के पार यानी बहुत खराब श्रेणी में पहुंच चुका है।

 

सफदरजंग एन्क्लेव

 

आज यानी 01 नवंबर की बात करें सुबह साढ़े सात बजे तक दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया तो वहीं, ज्यादातर इलाकों में AQI 300 के पार है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, आज सुबह 8 बजे के करीब दिल्ली के आनंद विहार इलाके में AQI 423 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. बवाना में भी AQI 400 के पार दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।