Hindi Newsportal

यूक्रेन की राजधानी कीव में हुआ दर्दनाक हेलीकाप्टर हादसा, गृह मंत्री समेत 18 की हुई मौत

इमेज सोर्स: सोशल मीडिया
0 327

यूक्रेन की राजधानी कीव में हुआ दर्दनाक हेलीकाप्टर हादसा, गृह मंत्री समेत 18 की हुई मौत

 

रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन में आज यानी बिधवार को एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। आज सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव में एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक,  इस दर्दनाक हादसे में करीब 18 लोगों की मौत हो गयी है।

मृतकों में 2 बच्चों सहित कुल 18 लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की और यूक्रेन सरकार के 2 मंत्रियों की भी मौत हुई है। इनमें यूक्रेन के गृह मंत्री के पहले डिप्टी येवेन येनिन और स्टेट सेक्रेट्री यूरी लुबकोविच शामिल हैं।

हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। किंडरगार्टन में आग लग गई। कीव के गवर्नर ओलिसिए कुलेबा ने अपने टेलिग्राम चैनल पर कहा- हादसा किंडरगार्टन के करीब हुआ। इसमें बच्चे और वहां के कुछ कर्मचारियों की भी मौत हुई है।

एक्सपर्ट्स द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त इलाके में घना कोहरा था और कुछ देर पहले बर्फबारी भी हुई थी। इसलिए उनका कहना है कि खराब मौसम के कारण यह हादसा हुआ।