Hindi Newsportal

शुभमन गिल ने बनाया रिकॉर्ड, 145 गेंदों में जड़ी डबल सेंचुरी, वनडे मैच में दोहरा शतक लगाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बने गिल

फाइल इमेज: शुभमन गिल
0 309

शुभमन गिल ने बनाया रिकॉर्ड, 145 गेंदों में जड़ी डबल सेंचुरी, वनडे मैच में दोहरा शतक लगाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बने गिल

 

आज यानी बुधवार को हैदराबाद में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।

ऐसे में भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की चर्चा खूब हो रही है। गिल ने अपने बल्लेबाजी से न्यूज़ीलैंड के छक्के छुड़ा दिए हैं। शुभमन गिल के अपने बल्ले से इस मुक़ाबले में शानदार दोहरा शतक जड़ रिकॉर्ड कायम कर दिया हैं।

गिल के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने नूज़ीलैंड के खिलाफ 350 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया है। 149 गेंदों पर 208 रनों की तूफानी पारी में उन्होंने 19 चौके और 9 शानदार छक्के लगाए।

बता दें कि शुभमन गिल ने एक और रिकॉर्ड बनाया है, वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बने।

शुभमन के अलावा रोहित शर्मा ने 34, सूर्यकुमार यादव ने 31, हार्दिक पांड्या ने 28 और वॉशिंगटन सुंदर ने 12 रन बनाए। विराट कोहली आठ और ईशान किशन पांच रन बनाकर आउट हुए।