Hindi Newsportal

मोतिहारी चिमनी ब्लास्ट में मृतकों के परिजनों को मिलेगी 2-2 लाख की आर्थिक मदद; PM मोदी ने किया ऐलान

0 299

बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के मोतिहारी में एक ईंट भट्ठा विस्फोट में हुई जनहानि पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

 

बिहार के मोतिहारी में हुए हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. दरअसल रामगढ़वा के नरीलगिरी में ईंट भट्ठा चिमनी में ब्लास्ट हुआ. ईंट भट्ठा चिमनी में ब्लास्ट होने से 7 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 2 दर्जन से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि 16 लोगों का गंभीर स्थिति में रक्सौल में इलाज चल रहा है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाले से उनके कार्यालय ने आज सुबह एक ट्वीट किया, ‘मोतिहारी में एक ईंट भट्ठे में हुए हादसे में लोगों की मौत से व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. PMNRF से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी.’

बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से बताया गया है कि हादसे के बाद SDRF की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. मरने वालों में 4 स्थानीय लोग थे और 3 उत्तर प्रदेश के निवासी थे. पुलिस लगातार सहयोग कर रही है और जरूरी मदद पहुंचा रही है.