Hindi Newsportal

मोईन अली ने रचा इतिहास, T20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले इंग्लैंड क्रिकेटर बने

Cricket - Ashes 2019 - First Test - England v Australia - Edgbaston, Birmingham, Britain - August 4, 2019 England's Moeen Ali Action Images via Reuters/Carl Recine
0 593

मोईन अली ने रचा इतिहास, T20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले इंग्लैंड क्रिकेटर बने

इंग्लैंड टीम के धुँवाधार प्लेयर मोईन अली ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कायम कर इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड टीम ने साउथ अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 41 रनों से हरा दिया। इस हाई स्कोरिंग मैच में साउथ अफ्रीका ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन टीम काफी पीछे रह गई। इस दौरान मोईन अली ने बल्लेबाजी से धमाल मचाते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मोईन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

दरअसल, मोइन अली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोइन अली ने महज 16 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। इसमें उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के जड़े। उनसे पहले इंग्लैंड के लिए T20I क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड लियाम लिविंगस्टोन के नाम था, जिन्होंने 17 गेंदों में पाकिस्तान की टीम के खिलाफ ये कारनामा कर दिखाया था।

इस मैच में मोईन अली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 288.88 की स्ट्राइक रेट से 18 गेंदों पर 52 रन ठोके। 33 मिनट की तूफानी बल्लेबाजी के दौरान मोईन ने 2 चौके और 6 छक्के अपनी इनिंग में जमाए। इनमें से 3 छक्के तो उन्होंने लगातार 3 गेंदों पर एक ही ओवर में भी मारे। मिडिल ऑर्डर में खेली उनकी इस विध्वंसक पारी की बदौलत ही इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 234 रन बनाने में कामयाब रही।