Hindi Newsportal

“मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा” फेसबुक लाइव के जरिए सीएम उद्धव ठाकरे का संबोधन

0 547

मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना विधायकों में पड़ी फूट और महाराष्ट्र में सियासी संकट के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने पार्टी एमएलए (MLA) की इमरजेंसी बैठक बुलाई और उन्हें फेसबुक लाइव के जरिए संबोधित किया.

 

महाराष्ट्र में तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने विधायकों को संबोधित किया. ठाकरे ने कहा, कमलनाथ और शरद पवार ने मुझ पर विश्वास जताया पर मेरे अपने विधायकों को मुझ पर विश्वास नहीं है. अगर उन्हें लगता है कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं रहना चाहिए तो मुझे सामने आकर कहें कही और जाकर कहने की जरूरत नहीं, मैं तुरंत इस्तीफा दे दूंगा.

 

उन्होंने आगे कहा, शिवसेना कभी हिंदुत्व से दूर नही रही और ना कभी रहेगी. बालासाहेब के जिन विचारों ने हिंदुत्व का रास्ता दिखाया है मैं उसी को आगे ले जा रहा हूं.

 

सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में कहा, खबरें चल रही हैं कि शिवसेना के कुछ विधायक गायब हैं. आज सुबह कमल नाथ और शरद पावर का कॉल आया था और उन्होंने मुझपर विश्वास दिखाया है लेकिन मेरे लोग ही सवाल उठा रहे हैं तो मैं क्या करूँ? सूरत और दूसरी जगह जाने से अच्छा मेरे सामने आकर बोलते तो बेहतर था.