Hindi Newsportal

मालदीव के उच्चायुक्त को भारत ने किया तलब, मालदीव की पूर्व डिप्टी स्पीकर इवा अब्दुल्ला ने टिप्पणियों को बताया “शर्मनाक और नस्लवादी”

0 1,132

नई दिल्ली: मालदीव सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में रविवार को तीन मंत्रियों मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महज़ूम माजिद को निलंबित कर दिया था. वहीं आज खबर सामने आई है कि भारत के विदेश मंत्रालय ने मालदीव के उच्चायुक्त को तलब किया है. मालदीव के उच्चायुक्त इब्राहिम शाहीब दिल्ली के साउथ ब्लॉक में विदेश मंत्रालय पहुंचे. भारत ने पीएम मोदी के खिलाफ बयानों पर मंत्रियों की टिप्पणियों को लेकर सख्त नाराजगी जताई है.

 

वहीं अब इस मुद्दे पर मालदीव की पूर्व डिप्टी स्पीकर इवा अब्दुल्ला का बयान आया है और उन्होंने टिप्पणियों को “शर्मनाक और नस्लवादी” करार दिया है. पूर्व डिप्टी स्पीकर ने भारत से माफी भी मांगी और भारतीयों से मालदीव के खिलाफ बहिष्कार अभियान बंद करने का अनुरोध भी किया.

 

इससे पहले मालदीव सरकार ने मालदीव के एक मौजूदा मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया लक्षद्वीप यात्रा के बाद उनके खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दी. एक बयान में, उन्होंने स्पष्ट किया कि ये राय व्यक्तिगत हैं और मालदीव सरकार के आधिकारिक रुख को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं. इसके अतिरिक्त, उन्होंने ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपनी तत्परता पर जोर दिया.

 

बता दें कि मालदीव की महिला मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस मुद्दे को भारत ने मालदीव की मोहम्मद मुइज्जू सरकार के सामने उठाया था. माले में भारतीय उच्चायुक्त ने मंत्री की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई थी. इसके बाद मंत्रियों को सस्पेंड किया गया था.