Hindi Newsportal

महाराष्ट्र: लोकसभा चुनावों के लिए MVA गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा तय, उद्धव को 21, कांग्रेस 17 और शरद पवार को मिलीं 10 सीटें   

0 396

महाराष्ट्र: लोकसभा चुनावों के लिए MVA गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा तय, उद्धव को 21, कांग्रेस 17 और शरद पवार को मिलीं 10 सीटें   

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए एमवीए यानी महा विकास अघाड़ी गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, शरद पवार, नाना पटोले और बालासाहेब थोराट ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एमवीए में सीट बंटवारे का ऐलान किया। कौन-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इसका भी ऐलान आज किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि महाराष्ट्र में शिवसेना का उद्धव गुट 21 सीटों पर, NCP SCP 10 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “प्रयास लगातार जारी है लेकिन हमें ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जनता ने तय कर लिया है कि मैंने जो ‘तड़ीपार’ नारा दिया था, उसे पूरा करना है।”

इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, “…कल प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में आए थे… एक तो कल सूर्यग्रहण था, अमावस भी थी और पीएम मोदी की सभा भी थी… प्रधानमंत्री अगर एक पार्टी का प्रचार करने लगें तो ये अच्छी बात नहीं होगी… अगर हम उनकी(पीएम मोदी) आलोचना कर रहे हैं तो ध्यान रहे कि हम देश के प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं कर रहे हैं बल्कि हम ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’ यानी भाजपा के एक नेता की आलोचना कर रहे हैं… ”

बता दें कि महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा और  चार जून को मतगणना होगी।