Hindi Newsportal

महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार: 18 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

0 633

मुंबई: एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 40 दिन से अधिक समय बाद मंगलवार को महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार किया गया.

 

कुल मिलाकर 18 मंत्री, शिंदे गुट और भाजपा के नौ-नौ विधायकों ने राजभवन में शपथ ली. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार में 18 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, मंत्रिमंडल का विस्तार आज हुआ है. अपने-अपने विभाग की ज़िम्मेदारी सब लोग संभालेंगे. इस राज्य की जनता को जो काम चाहिए वो किया जाएगा. राज्य का सर्वांगीण विकास करने को ये लोग काम करेंगे. इसके बाद भी मंत्रिमंडल का विस्तार बाकी है.

 

शपथ लेने वाले विधायक हैं:

  1. चंद्रकांत पाटिल- बीजेपी
  2. राधाकृष्ण विखे पाटिल- बीजेपी
  3. सुधीर मुनगंटीवार- बीजेपी
  4. सुरेश खाड़े- बीजेपी
  5. गिरीश महाजन – बीजेपी
  6. रवींद्र चव्हाण- बीजेपी
  7. मंगल प्रभात लोढ़ा – बीजेपी
  8. विजयकुमार गावित – भाजपा
  9. अतुल बचाओ – भाजपा
  10. दादा भुसे – शिवसेना
  11. शंभूराजे देसाई – शिवसेना
  12. संदीपन भुमरे – शिवसेना
  13. उदय सामंत – शिवसेना
  14. तानाजी सावंत – शिवसेना
  15. अब्दुल सत्तार – शिवसेना
  16. दीपक केसरकर – शिवसेना
  17. गुलाबराव पाटिल – शिवसेना
  18. संजय राठौड – शिवसेना

 

बता दें कि शिवसेना बागी नेता एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के अन्य विधायकों के साथ मिलकर उद्धव सरकार को गिरा दिया था. इसके बाद 30 जून को एकनाथ शिंदे ने खुद सीएम पद की शपथ ले ली थी. साथ ही बीजेपी नेता देवेंद्र फडणीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी.