Hindi Newsportal

मनरेगा फर्जीवाड़ा ! मध्यप्रदेश में मनरेगा के मजदूरों के जॉब कार्ड में दीपिका पादुकोण, जैकलीन की फोटो, मिल रही थी मजदूरी भी

0 521

मध्य प्रदेश के खरगोन से मनरेगा में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। खरगोन के पिपराखेड़ा नाका पंचायत में मनरेगा योजना के तहत काम करने वाले श्रमिकों को जारी किए गए कुछ जॉब कार्ड पर कथित तौर पर श्रमिकों के बजाय अभिनेत्रियों के फोटो और डिटेल्स पाई गईं। अचंभित करने वाली बात ये है कि जून और जुलाई के महीनों में कुछ दिनों के लिए भुगतान भी एक ही कार्ड पर किए गए थे।

इधर खरगौन के एक गांव के 30 साल के सोनू शांतिलाल के नाम के आगे दीपिका पादुकोण की तस्वीर लगी हुई है. जॉब कार्ड के मुताबिक, शांतिलाल ने मनरेगा में पूनमचंद के खेत के पास नाला बनाया है, और तो और इसका भुगतान भी हुआ है। बता दे इस गांव में ऐसे 1-2 नहीं, 10 से ज्यादा हितग्राही हैं जो सेलिब्रिटी हैं।

ये भी पढ़े : देखें : सेना के अफसरों ने आतंकवादी से कराया सर्रेंडर कहा -डरो मत, होती हैं गलतियां, अब आतंकी के पिता ने सेना को ऐसे किया शुक्रिया अदा

ऐसे हुआ भांडा फोड़।

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब जॉब कार्ड के सही हितधारकों को मनरेगा में काम करने की उनकी राशि नहीं मिली. जब उन्होंने ऑनलाइन इनक्वायरी की तो उनके होश उड़ गये। दरअसल ऑनलाइन इन्क्वारी पर उनके कार्ड फर्जी पाए गए और तो और कई हितधारकों के जॉब कार्ड पर अभिनेत्रियों व मॉडलों की तस्वीर लगाई थी। साथ ही इन्हीं खातों से अबतक लाखों रुपये अधिकारियों द्वारा निकाले जा चुके हैं।

बता दे जिन इन जॉब कार्ड धारियों को पता तक नहीं कि उनके जॉब कार्ड पर फिल्म अभिनेत्रियों की तस्वीर लगी है। यही नहीं, उनके पास जो जॉब कार्ड मौजूद हैं, उनके क्रमांक में भी अंतर आ रहा है। कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनके पास 50 एकड़ जमीन है, लेकिन उनके नाम से जॉब कार्ड बने हैं। गांव में 10 से ज्यादा जॉब कार्ड ऐसे मिले जिस पर अभिनेत्रियों की तस्वीर लगी है।

फिलहाल इस मामले के सामने आने के बाद जिला पंचायत सीईओ गौरव बेनल ने जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही फर्जी जॉब कार्ड मामले की भी जांच की जाएगी.

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram