Hindi Newsportal

देखें : सेना के अफसरों ने आतंकवादी से कराया सर्रेंडर कहा -डरो मत, होती हैं गलतियां, अब आतंकी के पिता ने सेना को ऐसे किया शुक्रिया अदा

0 507

भारतीय सेना आये दिन अपनी जाबाज़ी को लेकर तो चर्चा में रहती ही है लेकिन अब भारतीय सेना की दिलेरी ने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया है। दरअसल बडगाम जिले में एक आतंकवादी ने शुक्रवार को सेना के सामने सरेंडर कर दिया। इस घटना का वीडियो सेना ने जारी किया है। वीडियो में सेना के अफसर आतंकवादी कहते दिखाई दे रहे हैं कि बेटा डरो मत, गलतियां होती हैं। बता दे आतंकवादी का नाम जहांगीर अहमद भट है।

देखें वीडियो –

ये था मामला।

बडगाम करे चडूरा इलाके में आर्मी और सीआरपीएफ ने एक एसपीओ की तलाश में ऑपरेशन चलाया था। यह एसपीओ दो दिन पहले एके-47 राइफल लेकर फरार हो गया था। तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों की टुकड़ी पर फायरिंग की गई और एसपीओ फरार हो गया। लेकिन, उसका साथी जहांगीर पकड़ में आ गया। यह ओवरग्राउंड वर्कर के तौर पर काम करता था। और, पत्थरबाजी में भी शामिल था।

ये भी पढ़े : Navratri 2020 : आज से शुरू हुए पावन नवरात्र, देखें कोरोना के बीच देश किस तरह मना रहा है ये पर्व

ऐसे किया सर्रेंडर।

करीब 2 मिनट 9 सेकेंड के इस वीडियो में सेना के एक अधिकारी ऑपरेशन के दौरान बार-बार आतंकी को हथियार छोड़कर बाहर आने को कह रहे हैं। इतना ही नहीं पहले छोटे और फिर उसका नाम जहांगीर पुकारते हुए उससे कहते सुनाई दे रहे हैं कि इधर आ जा। वीडियो में दिख रहे सेना के अधिकारी की पूरी कोशिश है कि उसपर कोई गोली न चलाए, वह बार-बार जोर-जोर से कह रहे हैं कि कोई फायर नहीं करेगा। अधिकारी ने एक बार तो वायरलेस पर आदेश दिया कि ऑल पार्टी क्वाइट्स।

पिता ने ऐसे किया सेना का धन्यवाद।

इस घटना के बाद जहांगीर के परिवार वालों को मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद आतंकवादी के पिता ने अफसरों के पैर छूकर शुक्रिया अदा किया। इस दौरान अफसरों ने कहा कि ये गलती थी, अब हम कोशिश करेंगे कि इसकी (आतंकवादी) की सारी गलतियां माफ कर दी जाएं।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram