Hindi Newsportal

Navratri 2020 : आज से शुरू हुए पावन नवरात्र, देखें कोरोना के बीच देश किस तरह मना रहा है ये पर्व

File Image
0 388

देश में त्योहारों के सिलसिले के शुरू होने के साथ आज से पावन पर्व नवरात्री भी शुरू हो चूका है। भक्ति में डूबे लोगों के लिए माता के ये 9 दिन अलग ही सुकून, श्रद्धा और भाव लेकर आते है। आज से शुरू हुए आराधना के इस पर्व पर देश के लोग बहुत उत्सुक है। बता दे इस नवरात्र का विशेष महत्व है। आज के दिन से ही मां दुर्गा का आगमन स्वर्ग से धरती पर होगा। नवरात्र में देवी के नौ रूपों की पूजा धूमधाम से की जाती हैं। हर एक दिन देवी के अलग-अलग रूप की उपासना करने से भक्त को आशीर्वाद मिलता है।

नवरात्र में देवी के इन नौ रूपों की होगी पूजा।

पहला दिन – मां शैलपुत्री
दूसरा दिन – मां ब्रह्मचारिणी
तीसरा दिन – मां चंद्रघंटा
चौथा दिन – मां कूष्मांडा
पांचवां दिन – मां स्कंदमाता
छठवां दिन – मां कात्यायनी
सातवां दिन -मां कालरात्रि
आठवां दिन – मां महागौरी
नवां दिन – मां सिद्धिदात्री

जानें नवरात्र में देवी को कौनसा रंग है पसंद।

नवरात्र के नौ दिनों तक दुर्गा नवरात्रि के समय हर दिन का एक रंग तय होता है. मान्यता है कि इन रंगों का उपयोग करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. आप भी जानिए नवरात्र में किस दिन मां को कौन सा रंग है पसंद

प्रतिपदा- पीला
द्वितीया- हरा
तृतीया- भूरा
चतुर्थी- नारंगी
पंचमी- सफेद
षष्टी- लाल
सप्तमी- नीला
अष्टमी- गुलाबी
नवमी- बैंगनी

ये भी पढ़े : बिहार चुनाव 2020: महागठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र, ली इन वादों से ली बिहार के बदलाव की शपथ

आज पूजा करने के लिए शुभ मुहृत।

अभिजित मुहूर्त सुबह 11 बजकर 41 मिनट से 12 बजकर 27 मिनट तक.
दिवस मुहूर्त दोपहर 12 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक.
सायंकालीन मुहूर्त शाम 6:00 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक.
रात्रिकालीन मुहूर्त रात्रि 9:00 बजे से 12 बजकर 04 मिनट तक.

देश के अलग- अलग कोने से आई माता के दरबार की तस्वीरें।

पीएम मोदी ने देशवासियों को दीं नवरात्र की शुभकामनाएं

नवरात्री के पर्व पर आज पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः॥ नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री को प्रणाम। मां का आशीर्वाद हमें मिले और हमारा पूरा संसार सुरक्षित, स्वस्थ और समृद्ध रहे। उनका आशीर्वाद हमें गरीबों और मजबूरों की दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति प्रदान करे।’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी नवरात्रि में 9 दिनों तक व्रत भी रखते हैं।

 

इधर त्योहारों के लिए सरकार ने भी जारी की SOP, इन नियमों का आप भी रखे ध्यान।

केन्द्र सरकार ने त्योहारों के मौसम को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर गाइडलाइंस जारी की है। इन गाइडलाइंस का मकसद त्योहारों के मौसम में कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकना है। सरकार के निर्देशों के अनुसार, कोरोना के कंटेनमेंट जोन्स में किसी भी तरह की सांस्कृतिक गतिविधि पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।

  • सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक 6 फीट की दूरी रखना जरूरी होगा।
  • साथ ही मास्क, फेस कवर का इस्तेमाल, इवेंट से पहले और बाद में सैनेटाइजर का इंतजाम और उसका इस्तेमाल जरूरी होगा।
  • सार्वजनिक जगह पर खांसने और छींकने के दौरान विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर किसी के भी थूकने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।
  • सभी दर्शकों को फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सलाह दी गई है।
  • कार्यक्रम के दौरान किसी संदिग्ध के मिलने पर उसे आइसोलेट करने की व्यवस्था, उसे मास्क आदि देने की व्यवस्था करना जरुरी होगा।
  • सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन करने वाले स्टाफ को भी बेसिक नियमों जैसे मास्क, सैनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।
  • एंट्री गेट पर सभी का तापमान मापा जाएगा और सामान्य तापमान के लोगों को को ही कार्यक्रम स्थल में एंट्री दी जाएगी।
  • एंट्री और एग्जिट गेट अलग अलग होंगे।
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइन से ही एंट्री होगी और लाइन से ही लोग बाहर जा सकेंगे।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram