Hindi Newsportal

मध्य प्रदेश में ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान; एक पायलट की मौत

0 400

रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा में शुक्रवार तड़के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक पायलट की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने कहा कि दुर्घटना आज सुबह हुई और यह एक प्रशिक्षण उड़ान थी.

 

बीती रात 11:00 से 11:30 बजे के बीच ये दो सीटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें ट्रेनर की मौत हो गई, वहीं प्रशिक्षु पायलट घायल हो गया. दुर्घटना के समय ये दो सीटर प्लेन पहले एक पेड़ से टकराया, फिर उसके बाद मंदिर के गुंबद से टकराकर जमीन पर गिर गया. पायलट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रशिक्षु का रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

 

रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने एएनआई को बताया, “प्रशिक्षण के दौरान विमान एक मंदिर से टकरा गया, एक पायलट की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया और उसका इलाज संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.”

 

पुलिस कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची. प्रथम दृष्टया हादसे की वजह खराब मौसम और क्षेत्र में व्याप्त कोहरा बताया जा रहा है.