Hindi Newsportal

मध्य प्रदेश में छाए बादल, हल्की बारिश के बाद ठंड बरपाएगी कहर

0 266

मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बीती रात हुई हल्की बारिश की बौछार के चलते अब ठंड बढ़ने की संभावना है. वहीं इंदौर समेत 13 शहरों में भी बूंदाबांदी की संभावना हैं.

 

मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा, मध्य प्रदेश में अभी भी बादल छाए हुए हैं जिसके वजह से हल्की बारिश हो सकती है. 2-3 दिन बाद तापमान में गिरावट आएगी और फिर ठंड बढ़ेगी.

मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान मैंडूस (cyclone mandous) के कारण 12 और 13 दिसंबर को पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. प्रदेश में अगले तीन दिन तक मैंडूस का सबसे ज्यादा असर इंदौर, खंडवा, इटारसी, बड़वानी, भोपाल, आगर-मालवा, सागर, रीवा, छतरपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, जबलपुर और शहडोल में रह सकता है.

 

अलर्ट के बाद प्रशासन ने कमर कस ली है. वहीं किसानों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है. जिनकी कटी फसल अबी बाहर रखी है उन्हें ध्यान रखने की जरूरत है.

 

मौसम विभाग के मुताबिक, 12 दिसंबर को बैतूल, इटारसी, भोपाल, इंदौर, सागर,रीवा, छिंदवाड़ा और शहडोल हल्के बादल रहेंगे और बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं 13 दिसंबर को बड़वानी, छिंदवाड़ा, इटारसी, दमोह उमरिया में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.