Hindi Newsportal

मध्य प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार…? 3 दिसंबर को होगा फैसला

file image
0 958

मध्य प्रदेश: पांच राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. जनता ने अपनी सरकार चुन ली है जिसके नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे. इससे पहले तमाम एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं और एग्जिट पोट (Exit Poll) ने सियासी पारा गरमा दिया है. बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में रिजल्ट को लेकर मध्यप्रदेश में काफी हलचल है.

 

3 दिसंबर को आने वाले नतीजे को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मप्र में जीत का दावा करते हुए कहा, कल पता चल जाएगा कि शिवराज सिंह चौहान कहां खड़े हैं. हम 130 से ज्यादा सीटें जीतेंगे…भाजपा व्यवसाय करती है, राजनीति थोड़ी करती है… अब हमारे पास कोई सिंधिया नहीं बचा इसलिए कोई गद्दार नहीं है.

 

मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, समाज के हर वर्ग से भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन मिला है…भाजपा को मध्य प्रदेश में भारी बहुमत मिलने जा रहा है. अब तक के सारे अनुमान फेल हो जाएंगे. कल सब सूरज के प्रकाश की तरह साफ हो जाएगा.

 

सीएम शिवराज ने आगे दावा करते हुए यह ऐलान किया कि, “भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है” आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का प्रेम और विश्‍वास, केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का कमाल, मध्‍यप्रदेश में हुआ अभूतपूर्व विकास, जनता का विश्‍वास व अपार समर्थन भारतीय जनता पार्टी के साथ है, जिससे यह स्पष्ट है कि प्रदेश में एक बार फिर ‘कमल’ खिलने जा रहा है.

 

बात करें मध्य प्रदेश की तो यहा एक बार फिर बीजेपी का परचम लहराया नजर आ रहा है. एग्जिट पोल की मानें तो मध्य प्रदेश में भाजपा सत्ता में वापसी कर सकते हैं. तमाम एग्जिट पोल के मद्देनजर बीजेपी को 140-162 और कांग्रेस को 68 से 90 सीटें मिल सकती हैं. मध्य प्रदेश में निर्दलीय और बागी 15 सीटों के साथ किंगमेकर बन सकते हैं. यहां लगभग 2018 के नतीजों जैसी ही स्थिति है. उस समय कांग्रेस ने निर्दलीय और बागियों के समर्थन से सरकार बनाई थी.

टीवी9 भारतवर्ष और पोल स्ट्रैट के मुताबिक बीजेपी को 106-116 और कांग्रेस को 111 से 121 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टीवी CNX का अनुमान है कि भाजपा को 140 से 149 और कांग्रेस को 70 से 89 सीटें मिल सकती हैं.